Thursday 31 March 2016

Bandagi (Gaana)

यारा मेरे,
तू है मेरी ज़िंदगी,
यारा मेरे,
तू है मेरी बंदगी ।

तेरे लिए मैं,
लाई  हूँ यह उपहार,
इसमें हैं ढेर सारी दुआऐं,
और ढेर सारा प्यार।

कोई ताकत ऐसी नहीं,
जो हमें हरा सके,
जब हम चलते हैं तो,
पूरा मौहल्ला है खिड़कियों से झाँके ।

मेरी हर आस में,
तू है बसी,
हर वक़्त माँगू दुआऐं सब के लिए,
फिर तू क्यों रह जाए बाकी?

कोई  नज़र न लगे,
हमारे बंधन को,
जो भी आए रुकावट बनके,
उसे  दिखा देंगे रास्ता वह।

रिश्ते कच्चे न हमारे,
साथ चले हैं मीलों दूर,
यह दोस्ती हमें ले जाएगी,
इस मतलबी दुनिया से दूर ।

यारा मेरे,
तू है मेरी ज़िंदगी,
यारा मेरे,
तू है मेरी बंदगी । 

Wednesday 30 March 2016

Khizaan ka mausam (Gaana)

पल दो पल में,
ज़िंदगी क्या मोड़ ले लेगी,
यह एक पहेली है,
जिसे सुलझाना नामुमकिन है।

हर रात के बाद,
आता है सवेरा,
वैसे ही वर्षा के बाद,
आती है ख़िज़ाँ।

पत्ते टूट रहे हैं,
शाख भी हो गए हैं कमज़ोर,
जल्द ही सब हो जाएगा खाली,
ज़िन्दगी में अब बचा ही क्या है बाकी ।

दुःख-दर्द का मौसम है आया,
कोई न रह सका आनन्दित यहाँ,
जिसे भी देखो, मायूस है बैठा,
अपनी मृत्यु का है इंतेज़ार कर रहा।

कुछ हार चुके हैं हौसले,
किसी के दिल हैं टूटे,
कोई यारों से है बिछड़े,
घम में सब यहाँ  है फिरते।

पत्ते टूट रहे हैं,
शाख भी हो गए हैं कमज़ोर,
जल्द ही सब हो जाऐगा खाली,
ज़िंदगी में अब बचा ही क्या है बाकी।

ख़िज़ाँ का मौसम,
लाता है खालीपन,
ज़िन्दगी में खुशियों की  जगह ही नहीं बची,
कहाँ अब मनाऐंगे खुशियों में जश्न ।

हर रोज़ उसी घम में,
सिमटे रहेंगे,
कोई उल्लास ही नहीं अब,
मेरे सारे अरमान अब दबे रहेंगे। 

Togetherness (Song)

How is life's game?
There's a blurry picture of everything.
The goals that seem to be yours,
Are actually someone else's belonging.

Possessiveness is a quality,
That's there in all of us.
We would never like our lovers,
To break our trust.

Togetherness is a feeling,
That keeps you secured.
Whatever you face,
Together, it can be conquered.

Destiny's a very 'cheeky fellow',
It knows well how to dice you.
The world can go against you,
But, there'll be one person who'll stand besides you.

Together we can,
Defeat the Universe.
We can break all the taboos,
And eradicate all our fears.

Our problems can be shared,
Our goals can be attained,
The world is like a battlefield,
Where only love's traces have remained.

Therefore, the whole concept,
Of togetherness has faded away,
But, one promise that still hasn't died,
Is the faith that everything will be better someday.

Yeh kaisi berukhi hai (Song)

मेरा सब कुछ तेरा हो चुका है,
फिर भी तू कहाँ खो गया है,
तुझसे मिलना था लिखा,
फिर भी किससे है तू खफा?

तुझमें है मेरी ज़न्दगी,
दिल की मन्नत है तू ही,
यह कैसी बेरुखी है,
जो तुझे चूर कर रही है?

किया था जो वादा तुझसे,
निभा रही हूँ कब से,
तू है कहीं गुमशुदा,
तुझसे होना न जुदा। 

तेरा चेहरा बदल गया है,
तू पूरी तरह टूट चुका है,
तुझे हौसला देने मैं आई,
तेरे दर्द के लिए मरहम मैं लाई ।

फिर भी तू नाराज़ है,
दबी हुई तेरे अंदर तेरी आवाज़ है,
उसे उभरने दे बाहर,
बदल जाएगा ज़िंदगी का सफ़र। 

अब तू छोड भी दे यह ज़िद,
कुछ नहीं मिलेगा इसे रखके,
हज़ारो खुशियाँ बाँटने से कैसा महसूस होता है,
इस  एहसास को कोई  जता नहीं पाता है। 

हँस भी दे ज़रा,
यूँ बेजान तू है खड़ा,
ज़िंदगी को क्यों दोष दे रहा है,
जब उसी ने तुझे जीना सिखाया है?

Ek ankahee daastaan

कुछ शब्द,
अनकहे ही अच्छे लगते हैं ,
कोइ लफ्ज़ कहे बगैर,
सब कुछ बयान हो जाता है।

इशारों में हर समय,
छुपी है एक दास्तान,
उसे समझना है हमें ,
वही ज़िंदगी में उजाला लाता है।

चेहरे का  रूप,
बताता है हमारे मन की बात,
आँखें करती हैं,
लाखों भावनाओं को बयान।

जब हम झिझकते हैं,
हमारे मन में होती है परेशानी,
डर और हिचकिचाहट में ,
हम अक्सर कर देते हैं गलती ।

कुछ इशारे शब्दों में नहीं बदल सकते,
कुछ शब्द हम कह नहीं पाते,
क्योंकि  हम भयभीत हो जाते हैं,
अंजाने में किसी का दिल न तोड़े ।

प्यार, हमदर्दी और खुशी,
जोड़कर बनता है एक घर,
परिवार में अगर इनका महत्त्व हो,
तो कोई भी काट लेगा ज़िंदगी का सफ़र।


Tuesday 29 March 2016

Tu jo keh de (Song)

तेरे एक इशारे पे,
घुमा दूँ पूरी दुनिया मैं,
तेरे हुकुम सराखों पर,
तेरे नाम का बना दूँ एक शहर।

तू कह दे तो,
तारे गिन  लूँ ,
तू जो कह दे,
एक रुत का नज़ारा एक चुटकी में बदले ।

क्या है तेरे लफ़्ज़ों की खासियत,
क्या चमत्कार कर रहा है कुदरत।
एक करिश्मा यहाँ भी कर दो,
एक झटके में इस जीवन को बदल लो।

तू जो कह दे,
धरती को जन्नत बना दूँ ।
क्या कहेगा यह जहान,
कोइ न रहेगा किसीसे अंजान ।

तू जो कह दे,
हीरे की बारिश बरसा दूँ तुझ पर,
तू जो कह दे,
तो इस पृथ्वी के हर कोने में जाकर माँगूँ दुआएँ  दिन भर। 

WHY SHOULD BOYS HAVE ALL THE FUN? (SONG)

Who says we're nobody?,
Who says we're lonely?,
What do people think we are?,
Just toys with whom they can play endlessly?

Oh, no!,
No, no, we're not that way,
Let the world do as they wish,
We're not going to tolerate any nonsense,
We've also got missions to accomplish.

Why are we ignored by the world?,
Why can't we stand on our own feet?,
What do people expect us to do?,
Just cook, sleep and eat?

That's not the way I look at life,
I'm working for satisfying my needs,
I've got a family to support as well,
I'm independent, indeed.

Why should boys have all the fun?,
Frankly, to feed them, who's the one?,
We've broken boundaries to claim fame,
How come it's so easy for boys to do the same?

We've protested against discrimination,
We've pardoned a lot of mistakes,
We're big at heart and broad-minded to changes,
Then why should boys get all the accolades?

Ek kadam ki doori

कौन कहता है,
कि मंज़िल आसानी से मिल जाती है?
दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है,
हर रोज़ नई चुनौती मिलती है।

सपने बड़े होने चाहिए,
उनके साथ-साथ हौसला और हिम्मत भी जुटाना पड़ता है।
जब तक हमारी इच्छाएँ पूर्ण न हों,
तब तक उनका पीछा करना चाहिए।

मैंने भी बड़े ख्वाब देखे,
मुझे बनना था कामयाब।
हर किसी को गर्व से बोलती थी,
कि मेरी मंज़िल मुझसे दूर नहीं।

 मैंने भी महनत की थी,
सफल हो गई थी,
मेरे मंज़िल और मेरे बीच,
एक कदम की दूरी थी ।

उसी सफर को पूरा करना,
मेरा लक्ष्य था।
सारी बाधाओं  से लड़ कर,
मुझे अब मुँह मोड़ना न था।

मैं  झूम उठी थी यह सोचकर,
कि अब मैं सफल हो जाऊँगी ।
आखिर मैंने साबित कर ही दिया,
कि  कोई भी काम मुश्किल  नहीं ।

इतने नज़दीक से,
मैंने उसे देखा न था।
रोज़ जो ख्वाब देखती थी,
आज वह पूरा हो गया।

मगर मुझे क्या पता था,
कि ज़िंदगी मेरे साथ ऐसा खेल खेलेगी ।
मुझे धोखा दे देगी अचानक,
और मेरे ख्वाब तोड़ देगी ।

आज भी उसी स्थान पर खड़ी हूँ,
लोग पूछते हैं कि ऐसा क्यों ?
अपनों ने भी हिम्मत हार दी,
और मैं हूँ कि सपने देखती रही ।