Monday, 21 December 2015

Waah re waah (Song)

मैं जब भी,
सोचूँ तुझको,
दिल मेरा,
 रहे बस में न।

तू ही है मेरी चाहत,
और तू ही है मेरी इबादत,
तेरी हँसी देखूँ तो,
मेरे ख्यालों में  तेरी जगह बन जाती है।

तेरी ज़ुल्फ़ें माशाल्लाह,
तेरे झटके और अदाओं को देखकर,
दिल कहे वाह रे वाह।

तू है मेरे,
हर प्रश्न का उत्तर,
और तुझे ही भरता है,
इस दिल का शहर।

शहद से भी मधुर,
है तेरा स्वर,
तेरे गुज़रते ही,
मेरे दिल की जगह है हिलती ।

तेरी ज़ुल्फ़ें माशाल्लाह,
तेरे झटके और  अदाओं को  देखकर,
दिल कहे वाह रे वाह।

 लट्टू हो गया है दीवाना दिल,
इसे समझाना है मुश्किल,
मैं न सुनूँ सलाह कोई,
तुझे पाना है, कह रहा है यह दिल बहुत ज़िद्दी ।

धड़कन बढ़ जाती है,
तेरे आने से,
तेज़ हवा चलने  लगती है,
तेरे झुमके घुमाने से।

कब से बैठा था यूँ ही अकेला,
अब तू जो है तो नहीं लगेगी यह जगह तन्हा,
बस एक बार सुन ले मेरी तमन्ना,
तुझे हर पल मैं खुश रखूँगा ।

तेरी ज़ुल्फ़ें माशाल्लाह,
तेरे झटके और अदाओं  को देखकर,
दिल कहे वाह रे वाह।





Wednesday, 9 December 2015

Kya Jaane Tu (Song)

इस दुनिया में कौन कैसा है,
क्या जाने तू ।
तू है एक मासूम सी कली,
उड़ाकर तुझे मिटा देंगे, लोग हैं यूँ ।

फरेबी घूमते हैं यहाँ,
वादे करके झूठे ।
साथ क्या दे दिया थोड़ा,
पूरी ज़िंदगी तुम्हें इस्तेमाल करके अंत में छोड़ देंगे ।

तू अभी छोटी है,
कहाँ देखी है दुनिया।
लोग अच्छाई को देते हैं मान,
मगर पीठ के पीछे बदलता है उनका रवैया ।

इंसान के दो मुखड़े हैं,
कब कौनसी तीर चलाए, क्या खबर।
यहाँ  प्यार खरीदा जाता है,
इन्हीं फरेब लोगों के साथ कट जाती है उम्र ।

कुछ बदला  नहीं,
बस इरादे बदल गए ।
सावधान रहना तू सदा,
यहाँ सब चालाक हैं , अपनी मुश्किलों का सामना करके निकल गए ।

मदद माँगो तुम अगर,
हो जाते हैं लोग मेहेरबान ।
अपने शौहरत के लिए,
नास्तिक भी करता है भगवान को दान।

लोगों का कोई भरोसा नहीं,
इनके रिश्ते भी लोकल की तरह हैं ।
पकड़ लो तो अच्छा है,
छूट गयी, तो मुड़कर भी नहीं देखेंगे ।

कैसी है यह दुनिया,
ऐसे क्यों हैं लोग।
विधाता का दर है ही नहीं किसे,
तेज़ी से फैलता है ईर्ष्या का रोग।

इस दुनिया में बुराई का खात्मा,
होगा कभी-न-कभी ।
उस दिन का इंतज़ार है,
जब कोई दुःखी रहेगा ही नहीं ।

मैं रहूँ या न रहूँ ,
तुम एक दिन परिवर्तन लाना।
फिर मनाएंगे हम हर त्यौहार ,
और इस पूरी दुनिया को प्यार के रंगों से तुम सजाना।


Koi Toh Hoga (Song)

इस दिल पर लगे ज़ख्म को मरहम लगाने वाला,
कोई तो होगा।
इस दुनिया में से हमारे दुःख-दर्द को समझने वाला,
कोई तो होगा।

न माँगा कभी खुदा से कुछ भी,
कभी लगा की वह खुद धरती पर पधारेंगे ।
मगर उसे देख और छू नहीं सकते,
फिर वह हमारे आँसूं कैसे पोछेंगे ?

इम्तेहान वह हर किसी का लेता है,
इसमें कोई सफल है और कोई असफल।
हर कोई एक दूजे के लिए बना है,
रास्ते हैं या तो कठिन या तो सरल।

आज तक कभी खुदा को देखा ही नहीं,
कहते हैं लोग कि  वह इंसान के रूप में आता है।
मगर इंसान तो हैवान बन जाता है,
तो फिर खुदा किस रूप में अपने आप को छुपाता है?

आज तक उन्हें ढूँढ रही हूँ,
कहाँ छुपे हैं , क्या मालूम।
मिल जाऐंगे, तो गले लगूँगी उनसे,
रो लूँगी जैसे एक बच्चा रोता है, छोटा और मासूम ।


तुम ही तो हो (गाना)

इन आहटों में,
कोई तो छुपा है।
इन दुआओं में,
कोई तो बसा है।

जाने कब रात से,
हो गया उजाला।
इन ख्यालों  में इतना खो गया कि  मानो,
तू ही दिखे हर जगह।

तुम ही तो हो,
मेरी रूह में ।
तुम ही तो हो,
मेरी साँसों में ।

दिल धड़के न तुझ बिन,
तुझे सोचा करूँ हर दम।
तू ही दिखे रात-दिन,
 तेरे साथ चलूँ हर कदम।

तुमसे ही सीखा है,
जीना,
तुझसे जुदा  होना,
कभी न।

तुम ही तो  हो,
मेरी रूह में ।
तुम ही तो हो,
मेरी साँसों में ।

एक पल की भी दूरी,
करे मेरा बुरा हाल।
प्यार में क्या होता है,
यह तो पूछो ही मत सवाल।

अनजान लोगों से,
क्या डरना।
हमें तो प्यार करना है,
इन प्रेम की सीढ़ियों से हमें है हाथ पकड़कर उतरना।

तुम ही तो हो,
मेरी रूह में ।
तुम ही तो हो,
मेरी साँसों में ।

क्या सही, क्या गलत,
यह तो नहीं पता।
प्यार में लिख देते हैं प्रेमी,
एक अलग कथा ।

जिसे बदलना मुश्किल है,
न होगी कोई संपादन।
जो भी इस दिल में जा बसता है,
उससे कभी न होगी अनबन ।



The Love Of My Life (Song)

Every single day,
I think of you.
Every single day,
I wanna be with you.

There's no barrier between,
Beneath the blue sky.
The Sun's setting there,
Right in front of my eye.

I've always been with you,
You've been the gem of my heart.
There's so much to tell you,
Dunno from where to start.

You're the one I craved for,
After so much of strife.
I've won you today,
You're the love of my life.

The world's accepted us,
The Gods have been so kind.
You're the one I look up to,
For the peace of my mind.

The Heavens have bowed down,
The Nature has bloomed.
You're my bride today,
And I'm your bridegroom.

So far we will go,
There's no worry now.
Our love's so precious,
That the skies will also bow.

You're the one I craved for,
After so much of strife.
I've won you today,
You're the love of my life.

Wednesday, 11 November 2015

Paradise (Song)



I’ve been praying,
To the Lord,
For the wellness of this world.

Nothing,
Is in my hand,
Nothing is there to hide from Him.

You know how much I’m in love with Him, with Him,
No bar, no fear, I’ve never been so free,
I’m always in search of His magical light.

He’s always been by my side,
I’m never left alone…
I can see Paradise,
In front of my eyes…

Paradise,
Was what I was hunting for,
All these years, it was He who I was chanting for.

Finally,
He’s heard me,
Finally, He’s come here for me.

I amn’t afraid and was never,
He’s the one I desire,
And He’s the one I admire.

Friday, 16 October 2015

Diamonds

One of the most sought after,
One of the most precious.
A dream for all women,
To possess this.

Diamonds are formed,
Under lots of heat and pressure.
It's not easy for it to become what it is,
It is today, every woman's pleasure.

Diamonds are known,
To cut glass.
They're so shiny and sparkle in the dark,
They're very prominent when teamed with a sari and you get acknowledgements as you pass.

They're not easy to buy,
You need lots of purchasing power.
The Kohinoor is one of the purest forms,
It's a bliss that one discovers.

A dream for some,
A greed for some.
Diamonds will continue to rule,
The industry of jewels and will be overtaken by no one.

Wednesday, 14 October 2015

Ouch! It hurts

कभी भी,
इस नाज़ुक दिल को न दुखाना।
क्योंकि इसकी मरम्मत के लिए,
लगेगा एक पूरा ज़माना।

इसे नज़रअंदाज़,
करने की हिम्मत न करना।
क्योंकि यह दिल,
दूसरे दिलों को रग-रग से है पहचानता ।

इसे तोड़कर,
मिलेंगे सिर्फ काँटे ।
मिलकर भी,
बढ़ेंगे फ़ास्ले।

Ouch! It hurts,
कहेगा यह दिल,
और दूर होती जाएगी,
तेरी मंज़िल।

इसे खिलवाड़,
बिलकुल पसंद नहीं।
जो भी इसे धोखा देता है,
वह ज़्यादा देर तक ज़िंदा रहता नहीं ।

Ouch! It hurts,
कहे यह दिल मेरा।
क्योंकि इसका विश्वास,
हर कोई है तोड़ता।

इसे मरहम लगाने वाला,
काश कोई मिले।
इसी ज़िंदगी के अँधेरे में,
आकर इससे लग जाए गले।

कभी न बिछड़ने का,
वादा कर बैठे ।
उसे निभाए हर दम,
फिर कभी इस दिल को न तोड़े ।

दूसरों के आक्रमण से,
बचाकर रखे सदा।
दुआ करेंगे उसके भलाई के लिए,
की हर चोट के लिए उसे मिले दवा ।



जीयो जिन्दगी खुल के

बहुत खुशनसीब हैं वह,
जिन्हें मनुष्य का जन्म मिलता है।
यह जन्म हर कोई पाना चाहता है,
क्योंकि इस जन्म में हम कर्मों को सुधार सकते हैं ।

एक ही बार,
मिलता है ऐसा जन्म।
किस्मत उनकी लम्बी हो सकती है, और छोटी भी,
इसमें कर्मों का फल मिलता है हमको ही ।

एक ही तो जन्म है,
एक ज़िंदगी ।
क्यों न इसे,
जीये  खुल कर ही?

मौज करो,
ऐश करो।
कल का तुम,
फ़िक्र मत करो।

क्योंकि वह हमारे हाथ में नहीं,
जो है, वह आज का दिन है।
हम इस पल में खुशी ला सकते हैं और घम भी,
इस दिन को संभालने की ली है हमने जवाबदारी ।

ज़िंदगी लोकल की तरह है,
जहाँ  लगता है कि  मौके हैं हज़ार ।
मगर एक ऐसा मोड़  आएगा,
जहाँ हम पछताएँगे बार-बार।

कहेंगे कि  काश,
मैंने वह लोकल पकड़ी होती,
तो आज यूँ इंतेज़ार न करना होता,
कितनी रात हो गयी है, सो जाता जब  होता  उजाला।

ज़िंदगी छोटी है, यारों,
जीयो इसे खुल कर।
क्या पता यह मौक़ा फिर मिले या नहीं,
हम बिछड़ने के बाद मिलें  नहीं ।

आराम अब करना है,
मुश्किलों का सामना करके।
न रहना है किसी से,
छुपकर, डरके।

डरना हमने सीखा नहीं ,
छुपाना अपनी फितरत में नहीं ।
मस्ती भरी है अपनी दुनिया ,
जीने की ख्वाहिश रखो, और लिखो हज़ारों कहानियाँ।

कहानियाँ निरंतर होंगी,
होंगे दरार बड़े।
मगर हम इस मैदान पर रहेंगे,
डट कर खड़े ।

कोई चुनौती दें ,
तो फुटबॉल की तरह उसे जवाब दें ।
गोल जब तक न मिले,
तब तक परिश्रम करते रहना है हमें ।






Tuesday, 13 October 2015

Awesome Years of My Life

When you're born as a Princess,
You live like one.
Surprises await you,
They're always different from other ones.

Especially when it's your birthday,
You feel so proud,
To be born in a royal family,
You feel like thanking God aloud.

Royal treatment is given to you,
Your wishes are fulfilled.
Your needs are given priority,
You are given anything, no matter how much the weather is chilled.

No matter how much stress my parents go through,
They've always fulfilled my needs.
They're not less than a King and a Queen,
They are like pearl beads.

Which bring beauty,
To anyone's neck.
Their honesty and love,
Needs no check.

Whatever I demand,
I get,
Be it a cell phone,
Or a diamond set.

I've always loved them,
More than anybody else.
They've taken so much of pain,
To make me shine like a gem.

Thanks Pops,
For enlightening my life.
Filling it with laughter and merriment,
And making it one of the most memorable moment.

Thanks Maa,
For always  being there,
Guiding me at every step,
Like a ray of light on a road that's 'bare'.

Friday, 9 October 2015

Not even a glance

You broke up,
I didn't.
Nor was I at fault,
You wanted a world that could never halt.

We parted ways,
Because we were different from each other.
We never made an attempt,
To visualize the problems through which we went.

We wanted to meet our needs,
We made many vows.
Now don't tell me they were fake,
For God's sake.

We couldn't adjust,
To our situations.
We were rigid,
We took decisions without even batting an eyelid.

Never did we think,
Before taking any step.
We blindly did as we wished,
And now, see how life has ditched.

You wanted to settle elsewhere,
And I never wanted to leave my family.
You thought values were rubbish,
But, I couldn't fulfill that wish.

You gave not even a glance,
As you said goodbye.
How much I cared for you,
Everyday I would bring you a joke, new.

I made you laugh,
Till the day didn't end.
You went away,
Without even thinking of how I would stay.

You were fast-paced,
Unlike me.
You wanted to fulfill your dreams,
And we both were from different streams.

You didn't even turn back,
As you left.
I couldn't even give you a hug and a kiss,
All those moments spent with you, I'll really miss.


 

Thursday, 8 October 2015

शिकवा

न थी कभी कोई परेशानी,
न पहुँचाया किसी को हानि।
फिरते थे खुश होकर,
क्या पता था की रास्ते में ही खाएंगे ठोकर?

कुछ भी बदला न था,
हम दोनों में थी एकता।
जुदाई का बादल कब बरस पड़ा,
और हम दोनों एक दूसरे से हो गए ख़फा ।

फिर कभी मिले नहीं,
किए कभी बातें नहीं ।
एक ऐसा मोड़ आ गया,
मानो भगवान के चेहरे पर मायूसी छा गया।

कुछ तो लोचा था,
जिस बात से हम दोनों में दरार पडा।
फिर रब से जाकर शिकवा किया,
उसने हमें एक दूसरे से अलग क्यों किया?

शिकवा किया की तुमने,
हमें दर्द क्यों दिए ?
क्यों ज़िंदगी ने,
ऐसे खेल खेले?

शिकवा किया की आज,
हमारा ताज,
टूट गया हमेशा के लिए,
न रहे अब खुशी के लम्हे।

कभी बहस न की,
न शिकायत की।
एक आलीशान ज़िंदगी ,
जीने की तमन्ना की ।

अब तो वह भी न रही,
जाने किस जहान  में वह चली ।
उसे ढूँढ़ते -ढूँढ़ते आ पहुँची,
उसी स्थान पर जहाँ से शुरु की थी ज़िंदगी ।

उसे पुकारा,
उसे दिया सबसे ऊँचा दर्जा ।
मगर वह फिर भी नहीं आयी ,
उसने दी है मुझे यह दुहाई ।

आँसू बहते निरंतर ,
दर्द होता है सीने के अन्दर।
कबसे शिकवा कर रही हूँ परमात्मा से,
कि एक बार उसे लौटा दे मुझे।
कि एक बार उसे लौटा दे मुझे।




Tuesday, 6 October 2015

Dehleez

इस दुनिया में,
हज़ारों दहलीज़ मिलेंगे,
जैसे घर का दहलीज़, दफ्तर का दहलीज़, इत्यादि।

इन सब में प्रवेश करना आसान है,
इनका कोई नियम नहीं,
यहाँ  हर कोई आता-जाता है, कभी भी ।

एक दहलीज़ ऐसी है,
जो हर कोई पार करना चाहता है,
वह 'दरवाज़े' के खुलने का इंतज़ार करता है।

मगर उसे क्या पता,
कि इस 'घर' के हम मालिक हैं ,
उसे चाहे रखें, या इस दिल से हमेशा के लिए निकाल सकते हैं ।

इस चौखट पर कदम,
वही रख सकता है ,
जो प्रेम से बातें करें और वादे निभाए।

इस दहलीज़ को पार करने के लिए,
कुछ नियमों  का अनुगमन करना होगा,
और नर्मी से पेश आना होगा।

यह है दिल की  दहलीज़ ,
जो बहुत नाज़ुक है ,
इसमें हर कोई सामान्य है।

तो फिर, किस बात पर घबराना,
अच्छे हो दिल से, तो अंदर आना,
मगर भविष्य में कभी भी,
इस चौखट के बाहर कदम न  रखना।

न करना इस दिल को शर्मिन्दा,
क्योंकि यह दिल है भोला,
इस दहलीज़ को पार करना ही एक है चुनौती,
यह दिल करता है हर मेहमान  की रखवाली ।

जो भी तुम्हारा दिल कहे,
उसे सुनना ,
कभी भी इसे,
अँधेरे में न रखना।

विश्वास करो इस पर,
मिट जाएगा डर,
हर किसी के लिए बनो उदाहरण,
करो इस अँधेरी दुनिया को रोशन।







Palkon se ashq (Gaanaa)

इतना दर्द सहा है,
की अब उठने की क्षमता नहीं ।
दिल है कह रहा कबसे,
कि  बस कर, रुक जा वहीं ।

दर्द से बेहाल ह्रदय,
रो-रो कर रब से,
माफी मांग रहा है,
कह रहा कि अब छोड़ दो मुझे।

अश्क़ों की नदियाँ ,
बह रही हैं इन पलकों से।
अब सहन-शीलता का रब,
ले रहा है इम्तेहान बरसों से।

इन अश्क़ों को रोकना,
थोड़ा मुश्किल है।
क्योंकि ज़िंदगी में जो कमी है,
यह अश्क़ उनके हैं नतीजे।

कभी दर्द-भरी,
तो कभी घम के आसूँ ,
ऐसे हैं प्रकार इसके,
मगर खुशी के अश्क़ों को देखने के लिए, हर दम मैं तरसूं ।

कभी तो वह भी थकेगा,
घम देते-देते।
इन पलकों में थोड़ा सा,
भर देगा अश्क़ खुशी के। 

Saturday, 3 October 2015

Raanjhanaa (Song)

दिल को छू  जाती है,
सपनों में नज़र आती है।
हर रात निंदिया न आए,
हर रात यूँ  ही मन ख़्यालो में खो जाए।

कुछ यादें मिटती  नहीं,
कुछ धुंधली हैं हो जाती ।
वक़्त का कारनामा तो देख तू,
इस ज़िंदगी में पहले न  कभी साथ पाया हूँ ।

रांझणा वे,
मेरी गल सुन जा रे,
तू भी कह दे कुछ,
इन सुन्दर होठों से।

तुझसा न देखा कभी,
न ही तुझसा मिला है कोई।
अब मेरी शिकायत ही नहीं ,
है ऊपरवाले से अब कोई ।

ऐ ज़िंदगी,
मेरी खुशी की वजह,
अब तू है बन गयी,
मेरे दिल में तू है पा गयी एक ख़ास जगह।

तुझे देखूँ दिन-भर,
तुझे सोचूँ रात-भर।
तुझे देखे बिना हो जाता हूँ बेचैन,
रातों को सो न पाता  हूँ इस क़दर ।

रांझणा वे,
मेरी गल सुन जा रे,
तू भी कह दे कुछ,
इन सुंदर होठों से।

तेरे बगैर जीना,
लगे जैसे धूप  में पसीना।
हर लम्हा पसीना बहता है,
यह शरीर मुझसे कहता है।

कि  अगर साथ मिलता,
तो आज मैं अकेला न होता ।
तेरी पलकों से आँसू पोछनेवाला ,
बनाकर बैठा है ऊपरवाला।

इतना प्रेम करता हूँ तुझसे,
अपनी जान की कुर्बानी दे दूँ तेरे लिए।
तुझ पर मरता हूँ हर डगर,
आ, बन जा मेरी हमसफ़र।







Monday, 28 September 2015

Bholaa Dil

यह दिल है कितना भोला,
सभी के सामने है उसने राज़ खोला,
की उसे सहारे की ज़रुरत है,
वह न जाने की यह सब कहना ही एक मुसीबत है।

बच्चों की तरह मासूम,
सपनों के जहान में कहाँ खो गया, उसे नहीं मालूम,
किसी से ज़्यादा देर तक रूठ न पाया,
उसे जब धुप लगती है, तो तुरंत मिलती है छाया ।

इस उम्र में,
वह किसी को भी जान दे दे,
किसी से भी प्यार कर बैठे,
किसी को भी अपने अंदर छुपाकर रखे।

मेरा दिल भी,
कुछ इस तरह है कि,
उसे समझना और समझाना है कठिन,
हम दोनों रह न पाएँगे एक दूसरे के बिन।

कभी चुप है,
कभी बोलते रहता है,
अपना बोझ कम करने हेतु क्या नहीं करता है,
कभी रोता है, तो कभी हक़ के लिए लड़ने जाता है।

बचपन से लेकर आज तक,
अकेला ही है,
क्या करें, मेरे सिवा उसे कोई समझता ही नहीं ,
कभी रो देता है वह खून के आँसूओं की नदी ।

इसे ज़रूर इन्साफ मिलेगा,
और वह ऊपरवाला देगा,
वह ही अब इसे टूटने से बचा सकता है,
वक्त पर न मिले मदद, तो इसके राख हो जाने की संभावना है।


The World Is So Alike

God is so miraculous,
He has made so many creations,
Oner of them is mankind,
There is so much of 'variety' in every human being.

You have look-alikes,
But bestowed with different capabilities,
They may look similar,
But have interests that are alike.

You may find one of your own,
He may be a superstar or a commoner,
He looks the same as you do,
People say, they are one in a few.

Nature is so unpredictable,
No one could comprehend it,
Only He knows what He is doing,
Whatever He does, is for our well-being.

Tears, poem - Kritika Bhatia poems | Best Poems

Tears, poem - Kritika Bhatia poems | Best Poems

Friday, 25 September 2015

Short Of Words...

Powai, a destination for start-ups,
Has impressed each and every one of us.
It has broken the perception of Mumbai,
That there’s no place to relax and stare at the blue sky.

This is not less than a country in abroad,
It has everything on board.
Be it restaurants, pubs or supermarkets,
People of all age groups it targets.

It’s actually very difficult to search for serenity,
In the hustle and bustle of the city.
Nobody is at peace elsewhere,
Once they visit Powai, they will only think of their family’s welfare.

And make this a permanent residence,
Throwing all their misunderstanding about this city in the garbage bin.
Nowhere will they get all under one roof,
People who dwell here are the proof.

There are schools and hospitals here,
With state-of-the-art architecture.
No one wants to leave Powai,
The buildings here are sky-high.


There’s greenery, cleanliness and there are also broad roads,
These are the qualities with which Powai grows.
It boasts about being the centre for all startup companies,
It fulfils all their requirements and needs.

I would love to spend my whole life in such a vicinity,
This is a place of sanctity,
Where I’m sure to find ‘paradise’
There are a few things in this world, wherein you don’t believe your eyes.

This is a suburb where you’ll find beauty,
This is a suburb that’s eco-friendly.
There are trees, shrubs and bushes all over,
This is called development under the ‘green cover.’


-Kritika Bhatia

Wednesday, 23 September 2015

Hamaari Khwaahishein

हमारी सोच,
हमें अपनी मंज़िल तक पहुँचाती  है।
अगर सोच अच्छी हो,
तो मंज़िल मिल जाती है।

हर कोई इस दुनिया को,
अलग नज़रिए से देखता है।
कामयाब हर कोई बनना चाहता है,
हम कभी-कभी अपने आप से ज़्यादा ही उम्मीद करते हैं ।

पैर उतने ही फैलाने चाहिए,
जितनी चादर हो।
यह मुहावरा प्रसिद्ध है,
और हमारी ख्वाहिशों के लिए बराबर है।

हम बहुत ऊँची सोच रखते हैं,
हमारी पहुँच उतनी तो है नही,
फिर भी अपनी सोच को कायम रखते हुए,
हम कुछ ज़्यादा ही  माँगते हैं ।

यह ख्वाहिशें हैं ही ऐसी,
चैन से सोने नहीं देती,
हर दम सताती है,
जब भी सपनों में आती हैं ।

-कृतिका भाटिया

Tuesday, 22 September 2015

THE SCHIZOID

I was in school,
Where discipline was maintained.
We were instructed by our teachers,
Time and again.

We used to mingle,
Only during recess,
Otherwise our eyes were glued,
To the board to which only the teacher had access.

We were always seated in groups,
We never liked staying alone,
Whenever we returned home,
We would continue to gossip on the phone.

But, I met a boy,
Who was our classmate.
No friends, no companion,
Unfortunately, a corner in our hearts, he couldn’t accommodate.

He was always lost in his own world,
Sometimes, he used to act weird,
We made a mockery of him,
But, never understood his problem.

I feel sorry for him,
Because I could not do anything,
Now, I understand how foolish I was,
By not befriending him.

I don’t know in which corner of the world he is in,
Never even spoke to him,
Once I left school,
I had no time to even take a dip in the pool !

I could never imagine,
Myself in such a state,
A schizoid he was by birth,
Dunno how on Earth he would live with people of a different trait.

Whenever I look at my school snaps,
I see his face and rewind into flashbacks,
What if I meet him again,
I would apologize and give all the pleasures I can.

Composed by: Kritika Bhatia








Monday, 21 September 2015

Hindi poem:Akelaapan

जब मेरा जन्म हुआ था,
मैं  सही-गलत नहीं जानती थी,
यूँ ही कुछ-न-कुछ करती थी,
कभी हँसती , या कभी रोती रहती थी ।

फिर जब चलने लगी,
सहारा मिला था,
अपनो  ने अपनाया था,
खिल उठा मेरा चेहरा।

फिर पढ़ाई करने लगी,
अध्यापक क्या होता है,
मैं तब जान गयी थी,
भगवान क्या होते हैं , मैं तब मान गयी थी ।

फिर एक सुबह,
जब जागी नींद से,
मैं नैनों  को पोछते हुए,
खिड़की से सूरज को देख रही थी उगते हुए।

नया दिन, नयी उम्मीदें,
हर रोज़ नयी बातें,
मगर एक दिन,
सारी खुशियाँ डूब गयी पानी में ।

न प्यास बुझी, न भूख,
मैंने देखा रब का नया रूप,
जाने किस बात से नाराज़ था,
मैंने उनसे जाकर पूछा ।

क्रोधित थे वह,
मेरी ज़िंदगी में दुःख भर रहे थे वह,
मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की,
मगर असफल रह गयी ।

आज मैं अकेली हूँ ,
खुद की सहेली हूँ ,
न जाने किसकी मुझे नज़र लगी,
मैं ज़िंदगी में खुशियों के लिए सौदे करने लगी ।

आज जब मुड़कर देखती हूँ ,
तो मेरे पीछे कोई नहीं,
सब मुझसे मीलों दूर चले गए,
और मैं रह गयी.... अकेली ।

-कृतिका भाटिया




Sunday, 20 September 2015

STARDOM

STARDOM
When I was little,
My dreams were vague,
They went on changing,
Sometimes I dreamt of cookery, and sometimes, modelling.

I was too timid,
To understand this world,
No knowledge about struggles,
No knowledge about hurdles.

But, as I progressed,
I noticed that the world,
Isn’t a cakewalk any more,
You never get success until you don’t work from 12-4.

You need to sacrifice a lot,
You need to sweat your blood out,
Then, there’ll be critics, who’ll comment,
Whether you’ve reached that moment of receiving accolades or not.

You may meet your competitors,
Who will throw challenges at you,
The media makes it all the more complicated,
With interviews, and your movies will be audience-rated.

Sacrifice your etiquettes when needed,
You sacrifice your ‘organs’ when time comes,
The culture gets destroyed,
And so do your loved ones.

They worry when you return in the wee hours,
You try to hide things from them,
And start trusting those from the industry,
Having no idea about what they do for gaining success and money.

Your shots go superb,
Your demands are met,
By acting in adult films,
A lot of praise and money you get.


But, you never thought of them,
Who brought you up like a gem,
You are busy with link-ups and break-ups,
Nobody ever understood what’s up!

You indulge in drinking and drugs,
 You leave the society and ignore the shutterbugs,
People worldwide become your fans,
But, when you drown, there’s no one to give you a hand.

Written by: Kritika Bhatia 



  

Friday, 18 September 2015

A song in Hindi: Thumak-thumak ke

ओ तेरी सूरत की चमक,
लगे जैसे दमक,
कोई चाँदनी रात में,
चमकती सड़क ।  (x2)

तेरी अदाओं पर तो मैं,
मर गया उसी समय,
क्या बताऊँ  कैसे ख्याल,
आए मेरे मन में ।

तेरी आँखों का रंग चंगा ,
उन में जादू का है नशा (x2)
तेरी ओर खींचे हर दफा,
तेरी बातों में मैं खो गया।

ठुमक-ठुमक के तू,
पुकारे मुझे यूँ ,
कहे  तू कुछ नहीं,
पर मैं तुझे देखता रहूँ ।

तेरी पतली कमर ,
ने बहकाया इस कदर,
न सोने दिया,
जागूँ मैं रात-भर।

तुझसे मिलने के लिए,
तरसूँ हर लम्हे में ,
कोई तो बात थी,
उन छोटे संदेशों में ।

आमना-सामना तो हुआ,
मुझे याद है वह लम्हा ,
जब हम आँखों में आँखें  डालकर ,
बसा लेते थे अपने लिए एक अलग जहान ।

ठुमकाना एक दफा,
अपनी कमर को ज़रा,
फिर से प्यार करने लगूँ तुझे ,
भूल कर यह विश्व सारा।

-कृतिका भाटिया द्वारा लिखा गया गाना।

The links to my Hindi poetries

http://www.hindisahitya.org/author/kritika-bhatia

Tuesday, 15 September 2015

The rest of my poems

The Airhostess

Dreams are free of cost,
The richest can dream,
So can the poor,
Thoughts gather like film scenes.

There's no 'class' for dreams,
Anyone can dream of anything,
Poverty may be a hurdle for some,
And for some, a new platform dreams bring.

A small town girl,
Dreams of becoming an air hostess,
Little did she know about their lives,
She only saw them on television, newspapers and posters and thought that all the qualities she could possess.

Time went by,
She became an adult,
She was tall, slender and beautiful,
And performed her duties with cult.

She got a chance to work in a flight,
She liked to help the passengers,
And got lots of delight,
When she received accolades for her duty by the manager.

Once, while she was on duty,
Someone spied on her beauty,
He saw her as a sex object,
His orders she couldn't reject.

He followed her to the pantry,
And assaulted her sexually,
There she lay, in a pool of blood,
Naked, and everyone assembled around her while on the scud.

She needed help urgently,
The crew hospitalized immediately,
But she was declared dead on arrival,
The journey of her life was like a scribble.

No goals, no direction,
She was 'used' to attract mens' attention,
Thus, her life had halted there,
She had no drinks, no affair.

Justice for her is pending,
The accused is absconding,
No doubt, the case was ignored completely,
Her dreams were shattered, though turned into reality.

-Kritika Bhatia

SONG: PYAAR YEH FOOLISH HAI

प्यार यह foolish है,
हर पल expectation है,
इससे न बच पाया कोई,
कुछ भी हो जाए,
Credit इसे मिल जाए,
दिल में feeling है ज़रूरी...

इसमें हैं,
हज़ार कुर्बानियाँ ,
लकीरों में कहानियाँ ,
लिखकर भेजे वह खुदा,
न जाने दिल को क्या हुआ ,
माँगे उसके लिए दुआ। 

(But the fact is)
प्यार यह foolish है,
हर पल expectation है,
इससे न बच पाया कोई,
कुछ भी हो जाए,
Credit इसे मिल जाए
दिल में feeling है ज़रूरी...

दिल को आज तक,
समझ ही न सके,
पर हर जगह,
उसका ही चेहरा दोखे,
हाँ...  यह पल खुशी के,
उसी ने दिए हैं मुझे ।

जिगर यह हमेशा,
Soft corner रखे,
उसके लिए जो,
दिल में जा बसे ....

(Come on, everybody)
(Chorus)
प्यार यह foolish है,
हर पल expectationहै,
इससे न बच पाया कोई,
कुछ भी हो जाए,
Credit इसे मिल जाए,
दिल में feeling है ज़रूरी ।

-Kritika Bhatia