Tuesday, 15 September 2015

SONG: PYAAR YEH FOOLISH HAI

प्यार यह foolish है,
हर पल expectation है,
इससे न बच पाया कोई,
कुछ भी हो जाए,
Credit इसे मिल जाए,
दिल में feeling है ज़रूरी...

इसमें हैं,
हज़ार कुर्बानियाँ ,
लकीरों में कहानियाँ ,
लिखकर भेजे वह खुदा,
न जाने दिल को क्या हुआ ,
माँगे उसके लिए दुआ। 

(But the fact is)
प्यार यह foolish है,
हर पल expectation है,
इससे न बच पाया कोई,
कुछ भी हो जाए,
Credit इसे मिल जाए
दिल में feeling है ज़रूरी...

दिल को आज तक,
समझ ही न सके,
पर हर जगह,
उसका ही चेहरा दोखे,
हाँ...  यह पल खुशी के,
उसी ने दिए हैं मुझे ।

जिगर यह हमेशा,
Soft corner रखे,
उसके लिए जो,
दिल में जा बसे ....

(Come on, everybody)
(Chorus)
प्यार यह foolish है,
हर पल expectationहै,
इससे न बच पाया कोई,
कुछ भी हो जाए,
Credit इसे मिल जाए,
दिल में feeling है ज़रूरी ।

-Kritika Bhatia

No comments:

Post a Comment