Sunday, 22 September 2019

तेरे नाम कर दिया

प्यार में अकसर,
होते हैं बलिदान।
कुछ प्रेमी - प्रेमिकाओं के नाम,
इसी प्रकार बन जाते हैं महान।

प्यार पाने के लिए,
लोग तरसते हैं।
सिर्फ किस्मत वालों को मिलता है,
बाकी के लोग घृणा के बारिश की बूंदों सा बरसते हैं।

तुझे मिलकर,
इस दिल को सुकून मिला।
सारी आदतें बदल गयी,
ऐसा हुआ सिलसिला।

सारा जहां त्याग कर कर,
मैंने प्यार की बूंदों को पिया।
मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी,
तेरे नाम कर दिया।

मौत आए तो घम नहीं,
साथ जीने का वादा जो किया।
फिर अंत में चाहे जो हो,
तेरे सारे लम्हों को मैंने कैद कर दिया।

No comments:

Post a Comment