रास्ते अनेक है मंज़िल के,
तुम किसी भी रास्ते को चुन लो।
वक़्त लगे अगर उसे पाने को,
तुम बेवजह कभी मायूस न हो।
तो क्या हुआ अगर वो तुमसे आगे निकले,
तुम्हें भी तो मौके दिए हैं कई रब ने।
हर बार तुम अगर हराने लगो,
तो शायद खुद को कभी न तुम हरा पाओ।
हर पल यह मन कहे आगे बढ़ो,
पर कभी अपने दिल की भी तुम सुनो।
तेरा मन कहे जो, उसको सुनो,
पर कभी दिल से भी सोचा करो।
यह दिल दिखाता है सच्चाई की लकीरें,
पर मन में सिर्फ भरी है नफ़रतें।
इस दिल ने भी तुम्हें किया है,
मदद तुम्हारी हर मुश्किल में।
एक बार अगर दुविधा में पड़ते हो,
तो हो सके तो इस दिल की भी सुनो।
यह दिल तुम्हें इंसानियत के हित में,
सिखाएगा ज़िन्दगी के लिए हुए फैसले।
फैसला तय करती है कल का कदम,
हर फैसले को वक़्त दो।
हर फैसला दिमाग से मत लो,
दिल से भी कभी सोचा करो।
तुम किसी भी रास्ते को चुन लो।
वक़्त लगे अगर उसे पाने को,
तुम बेवजह कभी मायूस न हो।
तो क्या हुआ अगर वो तुमसे आगे निकले,
तुम्हें भी तो मौके दिए हैं कई रब ने।
हर बार तुम अगर हराने लगो,
तो शायद खुद को कभी न तुम हरा पाओ।
हर पल यह मन कहे आगे बढ़ो,
पर कभी अपने दिल की भी तुम सुनो।
तेरा मन कहे जो, उसको सुनो,
पर कभी दिल से भी सोचा करो।
यह दिल दिखाता है सच्चाई की लकीरें,
पर मन में सिर्फ भरी है नफ़रतें।
इस दिल ने भी तुम्हें किया है,
मदद तुम्हारी हर मुश्किल में।
एक बार अगर दुविधा में पड़ते हो,
तो हो सके तो इस दिल की भी सुनो।
यह दिल तुम्हें इंसानियत के हित में,
सिखाएगा ज़िन्दगी के लिए हुए फैसले।
फैसला तय करती है कल का कदम,
हर फैसले को वक़्त दो।
हर फैसला दिमाग से मत लो,
दिल से भी कभी सोचा करो।
No comments:
Post a Comment