हे सुखकर्ता,
तेरी है सब पर कृपा,
तू करे विघ्न का सर्वनाश,
दे हमें सुख और शांति का वरदान।
तेरे ही लिए तरसे हम,
तेरी पूजा करने हेतु आए हम,
कोई भी आँच तू आने न दे,
लंबोदर की कृपा बरसी रहे।
कहीं पर भी अगर,
चाहे तेरा साथ,
तू रहे शामिल हर परिस्थिति में,
और हर किसी की मदद करे।
तू न होता,
तो हम न होते,
तेरा जादू हर दम चले,
लंबोदर की कृपा बरसी रहे।
भलाई की हो जीत,
तेरे ही आँगन में,
हमें डर नहीं किसी बात का,
जब साथ हो तेरा।
तू माने सवके इंसाफ में,
कर्मों से होता है यह,
तू दे दे हर वो चीज़ जो माँगे,
लंबोदर की कृपा बरसी रहे।
© Kritika Bhatia
Jai Ganesha.bappa moriya.
ReplyDelete