यारा मेरे,
तू है मेरी ज़िंदगी,
यारा मेरे,
तू है मेरी बंदगी ।
तेरे लिए मैं,
लाई हूँ यह उपहार,
इसमें हैं ढेर सारी दुआऐं,
और ढेर सारा प्यार।
कोई ताकत ऐसी नहीं,
जो हमें हरा सके,
जब हम चलते हैं तो,
पूरा मौहल्ला है खिड़कियों से झाँके ।
मेरी हर आस में,
तू है बसी,
हर वक़्त माँगू दुआऐं सब के लिए,
फिर तू क्यों रह जाए बाकी?
कोई नज़र न लगे,
हमारे बंधन को,
जो भी आए रुकावट बनके,
उसे दिखा देंगे रास्ता वह।
रिश्ते कच्चे न हमारे,
साथ चले हैं मीलों दूर,
यह दोस्ती हमें ले जाएगी,
इस मतलबी दुनिया से दूर ।
यारा मेरे,
तू है मेरी ज़िंदगी,
यारा मेरे,
तू है मेरी बंदगी ।
तू है मेरी ज़िंदगी,
यारा मेरे,
तू है मेरी बंदगी ।
तेरे लिए मैं,
लाई हूँ यह उपहार,
इसमें हैं ढेर सारी दुआऐं,
और ढेर सारा प्यार।
कोई ताकत ऐसी नहीं,
जो हमें हरा सके,
जब हम चलते हैं तो,
पूरा मौहल्ला है खिड़कियों से झाँके ।
मेरी हर आस में,
तू है बसी,
हर वक़्त माँगू दुआऐं सब के लिए,
फिर तू क्यों रह जाए बाकी?
कोई नज़र न लगे,
हमारे बंधन को,
जो भी आए रुकावट बनके,
उसे दिखा देंगे रास्ता वह।
रिश्ते कच्चे न हमारे,
साथ चले हैं मीलों दूर,
यह दोस्ती हमें ले जाएगी,
इस मतलबी दुनिया से दूर ।
यारा मेरे,
तू है मेरी ज़िंदगी,
यारा मेरे,
तू है मेरी बंदगी ।
No comments:
Post a Comment