Tuesday, 8 November 2016

Duniya Bhula De (Gaana)

तेरे संग चलते-चलते,
जहां जन्नत सा लगे,
हर पल जो बीते,
उसमें दिल तुझे ही सोचे ।

सारी दुनिया है खड़ी,
हमसे है यह कह रही,
कैसे रहते हो साथ सदा,
क्या कभी न हुए जुदा ?

जब तक सांसें है चलती,
तू मेरे दिल में है बसती,
चाहे जो लोग कहे,
मेरे संग तू दुनिया भुला दे ।

कैसी परिस्थिति है,
तू बन गई ज़िन्दगी है,
जो तुम कह दो मुझसे,
रख दूं जान हथेली पे ।

ऐसी दुनिया बनाऊँगा तेरे लिए,
जहाँ हो हमराही सदा के लिए,
सारे ख्वाब सच्चे लगे,
सारे अरमानों को पंख मिले ।

कोई ग़म न हो जहाँ,
उड़े दुःख तितली की तरह,
उड़कर जो कभी न लौटे,
मेरे संग तू दुनिया भुला दे ।


No comments:

Post a Comment