Tuesday, 22 November 2016

किनारे पर (गाना)

मैं तुम्हें इतना चाहती हूँ,
कि हीरों की चमक भी,
हमारे प्यार के आगे फीकी लगे,
और पूरा स्वर्ग हमें दुआएँ दे। 

दुआएँ दें कि जब हम मिलें,
फूलों की बहार हो,
चाँद-तारे चमके,
और खिल उठे परिन्दे। 

हर रोज़ तुमसे मिलने का,
इंतेज़ार करूँ,
कमी लगे अपनी ज़िन्दगी में कोई अगर,
मैं तुम्हें मिलूँगी जन्नत के किनारे पर। 

जहाँ मौजूद होंगे सारे सपने,
और हाथों-में-हाथ पकड़े हुए,
चलेंगी सारी मंज़िलें,
सब अपनी दासताँ खुद लिखेंगे । 

किनारे पर मिलेंगे हम,
मिलेगा सब कुछ एक साथ,
सारे कसमें-वादे पूरे होकर,
हमें मिलेगा ऊँचा स्तर । 


Friday, 18 November 2016

तेरे नाम कर दिया

 प्यार में अकसर,
होते हैं बलिदान।
कुछ प्रेमी-प्रेमिकाओं के नाम,
इसी प्रकार बन जाते हैं महान।

प्यार पाने के लिए,
लोग तरसते हैं ।
सिर्फ किस्मत वालों को मिलता है,
बाकी के लोग घृणा के बारिश की बूंदो सा बरसते हैं ।

तुझे मिलकर,
इस दिल को सुकून मिला।
सारी आदतें बदल गई,
ऐसा हुआ सिलसिला।

सारा जहां त्याग कर कर,
मैंने प्यार की बूंदों को पिया।
मैंने अपनी पूरी ज़िन्दगी,
तेरे नाम कर दिया।

मौत आए तो ग़म नहीं,
साथ जीने का वादा जो किया।
फिर अंत में चाहे जो हो,
तेरे सारे लम्हों को मैंने क़ैद कर दिया।

Thursday, 17 November 2016

Oh Why Why Why?? (Song)

I miss the days,
Together when we'd gone to watch plays,
No better could it get,
When the rains used to make us wet.

Your hold I used to wait for,
Just love and love to the core,
But, today my heart left a sigh,
Why did you leave me,
Oh why why why?

Nobody could separate us,
We were the topic all would discuss,
Jealous looks as we passed by,
"They look so lovely," girls used to cry.

You shouldn't have let me go,
Together we would make life glow,
You should've given one try,
Why did you leave me,
Oh why why why?

Love is such a blissful thing,
It can make all the birds sing,
All the flowers would bloom again,
Nobody's efforts would go in vain.

I loved you more than you expected,
But then too, I felt dejected,
Together we would've made our aspirations high,
Why did you leave me,
Oh why why why?

There's no place for hatred now,
In front of you, my head I bow,
I am still waiting for you,
Together we can start a life, new.

Come along, let's walk back home,
I pray for you till, to the Gods, I'm not known,
I promise togetherness till we die,
Then, why do you want to leave me,
Oh why why why?

Tuesday, 8 November 2016

Duniya Bhula De (Gaana)

तेरे संग चलते-चलते,
जहां जन्नत सा लगे,
हर पल जो बीते,
उसमें दिल तुझे ही सोचे ।

सारी दुनिया है खड़ी,
हमसे है यह कह रही,
कैसे रहते हो साथ सदा,
क्या कभी न हुए जुदा ?

जब तक सांसें है चलती,
तू मेरे दिल में है बसती,
चाहे जो लोग कहे,
मेरे संग तू दुनिया भुला दे ।

कैसी परिस्थिति है,
तू बन गई ज़िन्दगी है,
जो तुम कह दो मुझसे,
रख दूं जान हथेली पे ।

ऐसी दुनिया बनाऊँगा तेरे लिए,
जहाँ हो हमराही सदा के लिए,
सारे ख्वाब सच्चे लगे,
सारे अरमानों को पंख मिले ।

कोई ग़म न हो जहाँ,
उड़े दुःख तितली की तरह,
उड़कर जो कभी न लौटे,
मेरे संग तू दुनिया भुला दे ।


Saturday, 5 November 2016

The Last Wish

Life is so beautiful,
So wonderful.
But do we look at it that way?,
For that, no words we have to say.

Our needs,
Our greed,
Keeps increasing once one thing is acquired,
Around and over it our mind and thoughts get wired.

Satisfaction,
Is just a word of mouth,
There's no one to abide by it,
The world will never let this word fit.

Death and situations,
Can never be predicted,
Our last wish, we wonder,
What would it be?, is something we ponder.

Content is a word,
We've never said at all,
It's lying, insignificantly, in the dictionary,
And that's exactly why we worry.