Monday, 22 August 2016

Tumse Na Milunga Main Kabhi (Gaana)

जो वादे किए,
जो सपने देखे,
वह सारे अब तो,
रह गए अकेले।

न रोया था मैं कभी,
क्या खोया हूँ मैं अभी,
तू यह न  समझे,
तू यह न जाने,
कैसी है यह बंदिशें ।

तुम से न,
 मिलूँगा मैं कभी,
तू जी ले,
अपनी ज़िंदगी ।

मेरी यादों में,
तू है अब  भी,
मेरी रगों में,
तू है जी रही,
क्यों हुए हम  जुदा, अब तू है ही नहीं ।

कुछ गहरा सा,
था इस बंधन में,
वह गहराई तो,
अब रहे न रहे।

तुम से न,
मिलूँगा मैं कभी,
तू जी ले,
अपनी ज़िंदगी । 

Maine Jeena Seekh Liya

यह दुनिया बड़ी मतलबी है,
सिर्फ दूसरों को गिराना जानती है।
न है इसमें दया,
न है इसमें हया।

बड़ी शर्म की बात है,
जब अपने ही छोड़ देते साथ हैं ।
कहते हैं कि हमारे साथ बातें करो,
दुःख-दर्द अपना बाँटो।

मगर  जब असली समय आता,
तो यह रंग है बदलता ।
कहेंगे कि अपनी लड़ाई खुद लड़ो,
हमें बीच में मत लाओ ।

किसी का भला करो,
तो इन्हें शामिल करो।
ताकि उन्हें भी कोई बधाई दें,
अपने कर्मों के लिए ।

सुख का जब बादल बरसा,
तो हर मनुष्य इसमें भीगा ।
मगर दुःख का जब साया लहराया,
तो अपनों ने भी मुँह फेरा ।

यही सीख मिली है मुझे,
अपनी ज़िंदगी से।
अब इन्हीं  लोगों के साथ,
मैंने जीना सीख लिया।

दूसरों की प्रगति पर रोक  लगाना,
यह तो दुनिया वालों की फितरत है।
शिकायत करने में जो पीछे न हटें,
ऐसे हैं यह लोग हमारे ।

इन्हीं लोगों का नमूना देख कर,
हम हैं पले-बड़े।
इनको हम अगर भाव न दें,
तो यह हमें कभी बढ़ने न देंगे।

इसलिए, इन्हें ज़्यादा मूल्य,
मिलना ही नहीं चाहिए ।
कोई बोले जो भी,
उसे दिल में बिठाना नहीं चाहिए ।


Tuesday, 9 August 2016

Jawaani (Gaana)

यह जवानी, हाए ,
है बड़ी शैतान,
चढ़ती जाए बिन रुके,
न सोचे क्या कहेगा जहान।

करता जाए हर वक्त,
मनमर्ज़ियाँ,
न होने दे यह शांत,
मिले इस से फुर्सत कहाँ ?

दिखाए यह रंग अपने,
जब संग हो यार,
इसी उम्र में होता है,
धोखा, आकर्षण, और प्यार।

है जहाँ जश्न,
वहीं मिलते हैं सब,
यह जिगर अपना बेसब्री से,
खोजता रहता है रब।

रब मिलता है उसे,
दूसरों के दिलों में,
उसे प्यार होता है जब,
मिलता है एक हज़ारों में।

यह जवानी, हाए,
है बड़ी शैतान,
चढ़ती जाए बिन रुके,
न सोचे क्या कहेगा जहान।

Welcome To My World

Come on, everybody,
All of you are invited,
To my world of melody.

You can find songs,
You can find words,
You can find stories that you've ne'er heard.

You can find talent,
You can find different options,
Of how to escape from different situations.

There's room for learning,
There's room for inspiration,
In my world, seldom will you find competition.

You can see books,
You can see magazines,
Nothing in this world is based on only good looks.

You'll find CD's,
You'll find casettes,
Of old and new songs and ballads.

This world is like me,
There's no boundary,
To thoughts and creativity.

Once, you enter it,
You cannot exit,
Coz it's a really long journey.

It will make you,
Find your true passion,
And it will, for sure, give you satisfaction.

Monday, 1 August 2016

Mujhse Na Kar Itni Nafrat (Gaana)

है यह समा ऐसा,
प्यार खिलता हो जहाँ,
हर कोइ मग्न  है,
हर जगह।

एक तू और मैं हूँ,
एक दूजे से खफा,
क्यों है तुझे इतनी घृणा,
यह बता।

मुझसे न कर इतनी नफरत,
मैं प्यार करना जानता हूँ,
तूने ही तो सिखाया है,
कि कैसे देते हैं दिल को सुकून ।

मैंने सभी को प्यार दिया,
बदले में कुछ न माँगा,
फिर यह नफरत क्यों?
क्या हुई है मुझसे खता?

अपने साथ मैं,
तुझको खुश रख सकूँगा ,
तुझे दुनिया की हर खुशी,
दे सकूँगा।

है... ये... है... ये...

तू मुझे चाहतों,
में कर दे शामिल,
यह दिल न रह सकेगा,
तुझे किए बिना हासिल।

बाहें मेरी,
खुली हैं तेरे लिए,
हर पल साथ निभाएँगे,
एक दूजे से करेंगे अनगिनत वादे।

तुझे खोना,
मेरे लिए है एक सज़ा,
तू मुझसे कभी भी,
न होना जुदा।

तेरे बिना मैं,
न रह पाऊँगा एक पल भी,
तू वादा कर दे मुझसे,
न छोड़ेगी मुझे कभी ।

तुझे हँसाना,
आता है मुझे,
इतना भी क्या तड़पाना किसे,
एक मुस्कुराहट के लिए।

है... ये... है... ये...