हर कोई ढूंढ़ता है,
अपनी पत्नी में वह ३६ गुण,
जब तक ऐसी लड़की न मिले,
तब तक वह रिश्ते हैं खोजते।
सुंदरता, हमदर्दी और प्यार,
यह है उन गुणों में से कोई विशेषताएँ,
हर कोई कुण्डली मिलाना चाहता है,
उसके बाद ही उससे शादी करता है।
अगर उन गुणों में से,
एक भी गुण न मिले,
तो घबराहट के दौरान,
उस लड़की को कर देते हैं अंजान।
इतना क्या है उन गुणों में?,
पति-पत्नी के बीच प्यार है अगर,
तो वह ३६ गुण किसी काम के नहीं,
बस रिश्ते में समझदारी है ज़रूरी।
अपनी पत्नी में वह ३६ गुण,
जब तक ऐसी लड़की न मिले,
तब तक वह रिश्ते हैं खोजते।
सुंदरता, हमदर्दी और प्यार,
यह है उन गुणों में से कोई विशेषताएँ,
हर कोई कुण्डली मिलाना चाहता है,
उसके बाद ही उससे शादी करता है।
अगर उन गुणों में से,
एक भी गुण न मिले,
तो घबराहट के दौरान,
उस लड़की को कर देते हैं अंजान।
इतना क्या है उन गुणों में?,
पति-पत्नी के बीच प्यार है अगर,
तो वह ३६ गुण किसी काम के नहीं,
बस रिश्ते में समझदारी है ज़रूरी।
No comments:
Post a Comment