Hey ya!
तुझे देख के ,
मेरा दिल धड़के,
Bullet train की तरह वह भागे,
और मुझसे वह कहता जाए,
Killer हैं तेरी gorgeous अदाएँ ।
किसी को भी तू कर दे floor,
And I keep saying, why not once more?,
तुझसे मिले जो vibes मुझको,
मैं हो जाऊँ पागल देखकर तुझको,
तू है atom bomb जैसी,
Match है कि नहीं तू मेरी, चल come let's see!
मेरे लिए Miss Universe है तू,
Poetry का जैसे कोई verse है तू,
प्यार के गीतों में music है तू,
सड़क पर अचानक से traffic कर दे तू,
तू सपनो में आए मेरे,
नींदों को चुराए मेरे।
मटक-मटक के झुलाए तू,
तेरी पतली कमर से excite कराए तू,
कभी भी smile करके,
मुझे दीवाना बनाए तू,
तेरे लिए सौ जन्म कुर्बान,
मेरी lifeline है, आ के मुझ में भर दे जान तू ।
तुझे देख के ,
मेरा दिल धड़के,
Bullet train की तरह वह भागे,
और मुझसे वह कहता जाए,
Killer हैं तेरी gorgeous अदाएँ ।
किसी को भी तू कर दे floor,
And I keep saying, why not once more?,
तुझसे मिले जो vibes मुझको,
मैं हो जाऊँ पागल देखकर तुझको,
तू है atom bomb जैसी,
Match है कि नहीं तू मेरी, चल come let's see!
मेरे लिए Miss Universe है तू,
Poetry का जैसे कोई verse है तू,
प्यार के गीतों में music है तू,
सड़क पर अचानक से traffic कर दे तू,
तू सपनो में आए मेरे,
नींदों को चुराए मेरे।
मटक-मटक के झुलाए तू,
तेरी पतली कमर से excite कराए तू,
कभी भी smile करके,
मुझे दीवाना बनाए तू,
तेरे लिए सौ जन्म कुर्बान,
मेरी lifeline है, आ के मुझ में भर दे जान तू ।
No comments:
Post a Comment