Monday, 29 February 2016

Gorgeous Adaayein (Song)

Hey ya!
तुझे देख के ,
मेरा दिल धड़के,
Bullet train की तरह वह भागे,
और मुझसे वह कहता जाए,
Killer हैं तेरी gorgeous अदाएँ ।

किसी को भी तू कर दे floor,
And I keep saying, why not once more?,
तुझसे मिले जो vibes मुझको,
मैं हो जाऊँ पागल देखकर तुझको,
तू है atom bomb जैसी,
Match है कि  नहीं तू  मेरी, चल come let's see!

मेरे लिए Miss Universe है तू,
Poetry का जैसे कोई verse है तू,
प्यार के गीतों में music है तू,
सड़क पर अचानक से traffic कर दे तू,
तू सपनो में आए मेरे,
नींदों को चुराए मेरे।

मटक-मटक के झुलाए  तू,
तेरी पतली कमर से excite कराए तू,
कभी भी smile करके,
मुझे दीवाना बनाए तू,
तेरे लिए सौ जन्म कुर्बान,
मेरी lifeline है, आ के मुझ में भर दे जान तू ।

Monday, 22 February 2016

Aanchal mein tere (Song)

उँगली पकड़कर जिसने,
चलना सिखाया,
उसको है मेरा सलाम।

बातों में हर वक़्त,
उलझाकर रखने वाली,
घम को भुला भी दिया।

आँसूओं को कभी,
देखकर खुद रो पड़ती,
ऐसी है तेरी ममता।

आँचल में तेरे,
छुप जाऊँगी मैं,
आए मुसीबत अगर।

फिर खुद आगे जाकर,
मेरे लिए लड़ने वाली,
नारी नहीं, देवी है तू ।

कोई भी मेरी,
शिकायत करे तो,
गुस्सा हो जाती है तू।

क्या बुरा, क्या भला है,
यह समझाकर,
मुस्कुरा देती है तू ।

फिर गले लगाकर मुझे,
आँचल में छुपा देती है,
इतना प्यार कैसे देती है तू?

रातों को जागकर,
मेरी फ़िक्र करने वाली,
सब का ख़याल भी रखती है।

आज तक मुझे,
तुझसा कोई न मिला,
तू ही मेरी जन्नत, तू ही मेरी दुनिया।

ईश्वर के रूप में ,
तू है मिली मुझे,
तू न हो तो, क्या है यह जीवन मेरे लिए।


Rang Tere Ishq Ka (Song)

रंग तेरे इश्क़ का लागे रे,
रंग तेरे इश्क़ का लागे रे,
मोहे रंग दो गुलाल,
मोहे रंग दो गुलाल।

मेरी धड़कन भागे रे,
मेरा मन गाए रे,
तू ही है इनमें,
तू ही हर जन्म में ।

साँसें हम दोनों की,
साँसें हम दोनों की,
चले एक साथ रे,
चले एक साथ।

तू न हो तो मैं,
तू न हो तो मैं,
करूँ किस से बात रे,
करूँ किस से बात।

कोई न हो दीवारें ,
कोई न हो दीवारें ,
जब तुम यादों में आओ,
और मैं दिल से गीत गाऊँ ।

रंग तेरे इश्क़ का लागे रे,
रंग तेरे इश्क़ का लागे रे,
मोहे रंग दो गुलाल,
मोहे रंग दो गुलाल।

प्रेम मेरा बढ़ता जाए रे,
तू ज़िंदगी सवारे रे,
तेरा नाता है ऐसा की मैं,
देखती रहूँ तुझको ही हर समय।

भीगे सारा जहान  रे,
इश्क़ का रंग फैला रे,
यह इश्क़ फीका न पड़ जाए,
रंग यह न धुल जाए ।

खेला हर बन्दा रे,
खेला हर बन्दा रे,
इस रंग में होली जाके,
रंगों को आज़मा के।

रंग तेरे इश्क़ का लागे रे,
रंग तेरे इश्क़ का लागे रे,
मोहे रंग दो गुलाल,
मोहे रंग दो गुलाल। 

Thursday, 4 February 2016

Decisions By You

Monotony becomes boring,
You need to add spice.
Whatever comes your way, take it,
The opportunities never come twice.

All of us are allotted,
A span of time.
We use or throw it,
It's our decision whether to fade or shine.

We feel helpless,
Either financially or otherwise.
We are self-centred mostly,
But sometimes compromise.

Our destiny,
Is mostly directed by our decisions,
Our life's problems,
Occur due to our negligence.

We should take such an action,
So as to not repent later.
Wisdom is, indeed, a gift,
That's bestowed on all of us together.

आग

कहाँ है ऐसी दुनिया,
जहाँ  लोग सच्चे हैं ?
कोई किसी का शत्रु नहीं,
रिश्तों के धागे कच्चे नहीं?

चिंगारी सिर्फ एक ही,
काफी है दरार लाने में ।
कोई क्या समझे इन बंधनों को,
कई अफसर हैं ऐसे जहाँ हम सुलझा सकते हैं उलझनों को।

मगर कोई कोशिश ही नहीं करता,
इस दुनिया में परिवर्तन लाने को।
अपने कष्ट को लेकर ही मग्न है वह,
वह क्या जाने कितना कठिन है रिश्ते भुलाने को।

रिश्ते बनते हैं विश्वास से,
विश्वास बनता है प्रेम से।
प्रेम बनता है मित्रता से,
इन्हीं  भावनाओं की चर्चा है इस दुनिया में ।

आग को बुझाने वाला,
पानी है।
रिश्तों को कायम रखने वाला,
आदमी है।

अगर हमने कष्ट दिया है किसी को,
तो हमें ही उसे मनाना होगा।
कुछ नहीं तो बस उसे गले लग जाओ,
अच्छे कर्म करने का एक बहाना होगा।

चिंगारी से ही आग फैलती है,
उस आग  में सब राख हो जाता है।
पर हमारे पास एक मौक़ा है,
फैसला करो की इस आग में किसे मरना है।

अच्छी और बुरी भावनाएँ,
सब में होती हैं ।
इस आग में बुराई को जला डालो,
मित्रता, सुख, शान्ति और नम्रता ही  जीवन के सबसे कीमती मोती हैं ।

इन मोतियों को गले में पहनकर,
चमकोगे हर बार।
बस इसे फैलाकर,
बुझेगा इस दुनिया में अहंकार ।