Saturday, 11 May 2019

एक आस है

हर मनुष्य के मन में,
आते हैं बहुत सपने,
सफलता के, कामयाबी के,
रहते हैं ऐसी ख्वाहिशें।

मगर उन सारी इच्छाओं के अलावा,
रहती है मन में एक भावना,
जो ज़िंदा रखती है उसे,
और हिम्मत देती है हर कदम पे।

एक आस है,
हर दिन मुझे सताए,
कुछ परिवर्तन करने को जी करता है,
कुछ हासिल करने से मन भरता है।

हमेशा अपने आप को,
हर मोड़ पर साबित करो,
यहाँ कुछ भी संभव नहीं,
पर महनत और लगन से सब होगा सही।

हमेशा स्वार्थ नहीं जीतेगा,
कभी दूसरों को भी शामिल करना पड़ेगा,
हर व्यक्ति को यकीन दिलाओ,
कि तुम्हारी सोच से बदलेगा हर शहर, हर गाँव।

एक आस है,
जो पूरा होकर रहेगा,
यह पूरी दुनिया की समस्याओं,
का अंत होकर रहेगा।

No comments:

Post a Comment