Monday, 27 February 2017

Goals

Everyone is here to achieve their dream,
Everyone is here to have a living,
Everyone wants money,
Everyone wants their stars to be forever shining.

Life is too short to repent about the past,
Or worry about the future,
It's the present situation,
That becomes our tutor.

If we keep aiming high,
You'll obvoiusly get lows,
But if we continue to strive ahead,
One day, we may achieve our goals.

Goals are made for long-term achievements,
It boosts our morale,
If we are determined to acquire something,
No matter what happens, we shall.

No goal is big or small,
Every dream is important,
So go ahead, press the accelerator,
And in full speed, drive towards being excellent.

शायरी

१. यह दिल सबसे चाहता है प्यार,
    सभी को बनाए यार,
    सभी के भलाई के लिए रहे तैयार,
     मगर अफ़सोस है कि कोई इससे नहीं करता दुलार।

२. प्यार क्या चीज़ है?
    यहाँ तो नहीं मिलता है,
    किसी मासूम ने है पूछा यह सवाल,
    और मैंने कहा कि  जहाँ रब हो, प्यार वहीं मिलता है।

३. प्यारे शब्दों से भरो अपना कंठ को,
    कहीं नफरत की लगे न नज़र,
    इस दुनिया में हैं बहुत सारे दुश्मन,
    कहीं उनका ही आपको हो न जाए असर। 

४.  बेरहम है वह जो मृत्यु को देखकर कुछ न कर पाए,
     ऐसे लोगों के कारण ही इस देश में है लड़ाई,
     दूसरों की जान को जो न बचा पाया,
     वही है मूर्ख, निर्दयी और हरजाई । 

५.  ज़िन्दगी अपने उसूलों पर जियो,
     न कि नक़ल करके,
      स्वाद तब आता है,
     जब कोई रसोई करता है हाथों को जला के। 


मिलन (गाना)

क्या खूब है यह नज़ारा,
क्या खूब है यह समा,
हम-तुम हो जहाँ  पे,
वहीं मिलता है सितारा।

यह मेरा मन,
मुझसे क्या कह गया,
अब यह मंज़िल,
हो गया है अपना ।

झूमेगा मन,
कुछ इस तरह,
हो  बारिशें बेमौसम,
जब कभी हो हमारा मिलन।

ऋतुएँ बदल जाती हैं,
बदलता है हर लम्हा,
साथ चलने में है ही अलग मज़ा,
कभी न बिछड़ने का किया वादा।

घटाएँ भी बरस गए,
और चाँद भी चमका,
हमारा मिलन कुछ ऐसा हुआ,
कि  सारा संसार हमसे नज़र न हटा पाया।

दिल से मांगी है दुआ,
एक दूसरे के लिए,
आशा है वह पूरा होगा,
साथ बना रहे सदा।

सारी शिकायतों से झूँझते हुए,
हम पहुँचे हैं इस मुकाम पे,
जहाँ सर उठाकर जिया जा सके,
हमारे बीच कभी न आए अड़चनें ।

हमसे प्रेरित हुआ हर जन,
शुद्ध हुआ सबका मन,
ऐसे हैं हमारे  सम्बन्ध,
सबसे अनेक हुआ हमारा मिलन ।

Tuesday, 14 February 2017

A New Life, A New Beginning (Song)

Sometimes, you feel,
That life's been so unfair,
To the height,
That people just don't care.

You yearn for love,
You yearn for attention,
You yearn for all that you deserved,
And then you feel, why was I in depression?

Hey, come on,
Break the walls and move on,
Life's not stopping you at all,
Just stop worrying of what's gone.

A new life,
A new beginning,
Somewhere I feel that there is hope.

A new life,
A new beginning,
Somewhere I feel I can just cope.

Nothing can be a barrier,
Between me and my desire,
I know what's coming my way,
I can keep worries at bay.

Never feel you're not worth it,
Never feel you're down,
Never feel you've lost it all,
Just aim for the crown.

The world's a jigsaw puzzle,
You'll find your way somehow,
There's no delay in starting your mission,
And the time is now.

A new life,
A new beginning,
Somewhere I feel that there is hope.

A new life,
A new beginning,
Somewhere I feel I can just cope.

A new life,
A new beginning,
Life's given me a second chance.

A new life,
A new beginning,
Now, it's the time for my heart to skip and dance.

Wednesday, 1 February 2017

क़ातिल (गाना)

तू ले गया,
नींद-ओ-चैन चुराके,
न जाने कब तेरी हो गयी,
मैं सारा जहान भुलाके। (२)

सारा ज़माना कहता है,
तू मेरा दीवाना है,
तू मेरी अदाओं पर हुआ फ़िदा,
मेरी अदाएँ क़ातिलाना है।

कहूँ क्या अब तुझे,
जुड़ गयी मेरी ज़िन्दगी तुझ से,
भय तो  लोगों को है हम से,
कहीं उनका भी दिल चुरा न लें।

शीशे की तरह है यह प्रेम,
टूट सकता है कभी भी,
दिल है चीज़ बड़ी नाज़ुक,
इसकी रखवाली करे तू ही।

नज़रों में तुझे आ बसा लूँ ,
कोई तुझे दूर न कर ले,
हमें है मोहब्बत तुझ से,
ऐसा कि किसी को कभी न हुआ हो वैसे।

जो हमें करे जुदा,
वह बच न पाऐगा,
तोड़ेगा वह हमारा दिल,
और क़ातिल हमें कहलाऐगा।