Friday, 30 September 2016

Parvardigaar sa

क्या है यह दुनिया,
बिना अस्तित्व का?
कोई शक्ति न हो अगर,
तो बन जाऐंगे लोग बेखबर।

मन्नतें हैं सब माँगते,
अपने खुदा से।
सब मानते हैं अपने चहीते को,
परवरदिगार सा, करे ख्वाहिशें पूरी जो।

मिलता है उसे वह स्तर,
जो न मिला हो किसे भी इस भू पर।
वह करे हर दुःख को दूर,
माने हर बच्चे को बेकसूर।

दिलाऐ सभी  को इन्साफ,
करे हर भूल को माफ़।
इसे कहते हैं परवरदिगार,
सब छोड़ कर आए, जो अपनों के लिए बार-बार।

Friday, 23 September 2016

Obituary

OBITUARY

SAD DEMISE

Smt. Jethibai Gokaldas Bhatia (Chachra), wife of Late Shri Gokaldas Chandumal Bhatia (Chachra), left for heavenly abode on Wednesday, 26th December, 2012. She was born on --, -------, 1926 and died at the age of 83. Her sons (Shri ----), daughters in law (Smt. ----) and granchildren (Mrs.-----) mourn her death. Her funeral will be held on ----/----/---- at --:-- pm at (address of place).

                                                                       (Photograph)

Gone With The Wind

The forests,
That lay with scattered leaves,
The signs of Autumn's arrival,
With a mood that's so melancholic.

The feeling of devastation,
Rose from within,
Rejection and bewilderment,
Made way for grief.

The gushes of the wind,
Felt so powerful,
They lifted me from the ground,
And took me along.

All my sorrows,
Now turned to fear,
Alas! What a pitiful state to be in,
Amidst all the perplexion.

The wind threw me,
Miles away from the forest.
The leaves covered me,
And I hit my head on the ground.

There, I lay,
Helpless and injured,
Bleeding to death,
All my energy was now gone with the wind.

Monday, 12 September 2016

Ek Katra (Gaana)

ओ साथिया,
तू मुझसे दूर न जा,
क्योंकि तू है इस दुनिया में अनोखा,
तुझ सा और कोई न दूजा ।

परवाह  करूँ मैं तेरी,
सुलझाऊँ हर पहेली,
मैं न माँगू तुझ से कुछ भी,
बस दे दे एक कतरा सहारा ही।

तुमसे कभी न किया बयान,
कि तू ही है वह इंसान,
जिसपे देती हूँ जान,
और समर्पित करती हूँ आत्म-सम्मान।

मैं जानती हूँ कि,
तू जा रहा है अभी,
मुझसे कोसों दूर,
मगर तुझसे मिलूँगी मैं ज़रूर।

हमारी चाहत लाएगी,
हमें करीब जल्द ही,
एक कतरा तो दे जा मुझे,
यादों की बरसातें।




Wednesday, 7 September 2016

Mileya Na Mujhe (Gaana)

हज़ारों लोग मिले,
हज़ारों ख्वाब देखे,
उन ख़्वाबों में,
हज़ारों सवाल उठे। 

क्या बना है कोई ?
एक हज़ारों में कभी?
वह व्यक्ति है कहाँ?
ढूँढती रहूँ उसे हर जगह। 

जो मुझे समझ सके,
जो मेरी बात सुन सके,
बिन कुछ कहे,
बिन कुछ कहे। 

अब तक कोई ऐसा,
मिला कहाँ है मुझे,
पुकारूँ उसे मैं हर कहीं,
सोचूँ उसके बारे में ही। 

मगर वह कभी,
मिलेया न मुझे,
मिलेया न मुझे। 

साँसें चल रही हैं,
उसी की वजह से,
धड़कन भी है वह ही,
छुपता नहीं है इस जहान से। 

दुनिया में ऐसा क्या है,
जो यह मिलन नहीं होने दे रहा है ?
हमेशा रुकावटें लाता है,
हर दम इंतेज़ार करवाता है। 

काश ऐसा कुछ हो यहाँ,
जो सालों तक न हुआ,
वह आ जाए फरिश्ते सा,
माँगूँ उस से मैं सारी खुशियाँ। 

आँखें करूँ जब बंद,
वह आए, छोड़के सारे संबंध,
बस मेरे लिए वह लाऐ दिल में,
ढेर सारा प्यार और अनगिनत वादे। 

मगर वह कभी,
मिलेया न मुझे,
मिलेया न मुझे।