धर्म ने सभी को जुदा किया,
एक होकर कोई न रह पाया।
हर धर्म के अलग-अलग नियम,
धर्मों से है यह संसार भरा।
हमें अपने धर्म पर नाज़ है,
हमें अपने धर्म पर गर्व है।
हर किसी का धर्म है उसके लिए खास,
हर धर्म का अलग पर्व है।
धार्मिक है वह जो अपने धर्म को,
देते हैं प्राथमिक दर्जा।
वह नहीं है धार्मिक जो दूसरे धर्मों को,
दिखाता है गलत रास्ता।
धर्म चाहे जो हो,
भेद-भाव न हो।
एकता और समानता से रहो,
बाधा आने पर एक-दूसरे की सहायता करो।
शिकायत न करो किसी की,
मिलेगा तुम्हें अपमान।
हर जाति, हर धर्म का,
करना चाहिए हर किसी को सम्मान।
एक होकर कोई न रह पाया।
हर धर्म के अलग-अलग नियम,
धर्मों से है यह संसार भरा।
हमें अपने धर्म पर नाज़ है,
हमें अपने धर्म पर गर्व है।
हर किसी का धर्म है उसके लिए खास,
हर धर्म का अलग पर्व है।
धार्मिक है वह जो अपने धर्म को,
देते हैं प्राथमिक दर्जा।
वह नहीं है धार्मिक जो दूसरे धर्मों को,
दिखाता है गलत रास्ता।
धर्म चाहे जो हो,
भेद-भाव न हो।
एकता और समानता से रहो,
बाधा आने पर एक-दूसरे की सहायता करो।
शिकायत न करो किसी की,
मिलेगा तुम्हें अपमान।
हर जाति, हर धर्म का,
करना चाहिए हर किसी को सम्मान।